तो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे amazon nadi kis desh mein hai? ऐमज़ॉन नदी दुनिया के सबसे बड़े नदियोंके सूची में आती है. ये नदी आखिर कहा पे स्थित है ये आज हम इस पोस्ट में जानेंगे.
Amazon Nadi Kis Desh Mein Hai :- ऐमज़ॉन नदी दक्षिण अमेरिका में स्थित है. और यह गुयाना, इक्वाडोर, वेनेजुएला, बोलीविया, ब्राजील, कोलंबिया और पेरू से होकर गुजरती है.
ऐमज़ॉन नदी के बारे में सामान्य जानकारी :- इस नदी की लम्बाई लगभग ६४०० किलोमीटर से लेकर ७००० मानी जाती है. गीले मौसम के दौरान (वर्षाहृतु में) अमेज़ॅन नदी चौड़ाई में १९० किलोमीटर (१२० मील) तक पहुंच सकती है.ब्राजील में स्थित मनौसा ऐमज़ॉन नदी के किनारे सबसे बड़ा शहर है, जो की १.७ मिलयन से ज्यादा लोगोंका घर है. अमेज़ॅन नदी में ३००० से अधिक जात प्रजातियां हैं, जो लगातार खोजी जा रही हैं. दुनिया का सबसे बड़ा साप अनाकोन्डा इस नदी में पाया जाता है.
Comments
Post a Comment