यहाँ पर हम बात करेंगे Bank Ko Hindi Me Kya Kehte Hain? वैसे तो भारत में बहुत सारे बैंक है. और सबसे बड़ी बैंक ‘स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया है’. वर्तमान में कही सारे privat बैंक है. इसमें प्रमुख HDFC बैंक है. वर्तमान में कही सारे ऐसे लोग है जो गूगल पे सर्च करते हे, की बैंक को हिंदी में क्या कहते है. तो इसका जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा. Bank Ko Hindi Me Kya Kehte Hain;-अधिकोष बैंक एक वित्तीय संस्थान और एक वित्तीय मध्यस्थ है, जो जमा को स्वीकार करता है और उन जमाओं को उधार गतिविधियों में सीधे पूंजी ऋण के माध्यम से ऋण या अप्रत्यक्ष रूप से देता है. बैंक विनिमय का माध्यम वितरित करते हैं. बैंकिंग एक व्यवसाय है.