जानेगे samsung kis desh ki company hai और सैमसंग क्या है? सैमसंग कंपनी की स्थापना कब की गयी थी? सैमसंग कंपनी के बारे में सामान्य जानकारी हासिल करेंगे जो आपके लिए बेहत उपयोगी साबित होगी, पोस्ट्स को आखिर तक जरुर पढ़े।
सैमसंग किस देश की कंपनी है :- दक्षिण कोरिया
सैमसंग कंपनी दक्षिण कोरिया देश की कंपनी है। सैमसंग कंपनी कई संबद्ध व्यवसाय शामिल हैं। सैमसंग कंपनी द्वारा बनाये गए स्मार्ट फ़ोन काफी प्रसिद्ध है। 1938 सैमसंग कंपनी की स्थापना की गयी थी, ली ब्यंग-छल कंपनी के संस्थापक थे।
1960 के दशक में सैमसंग कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में प्रवेश किया और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में कंपनी काफी सफलता हासिल की। बाद में इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को सैमसंग कंपनी वैश्विक रूप से बढ़ाता रहा। सैमसंग कंपनी वर्तमान में कही सारे देशो में अपना उद्योग कर रह है। सैमसंग कंपनी पूरी दुनिया से 5 लाख से अधिक लोग काम करते है।
संबंधित लेख जरूर पढ़ें
- एडिडास किस देश की कंपनी है
- एयरसेल किस देश की कंपनी है
- Amazon किस देश की कंपनी है
- ऑडी किस देश की कंपनी है
- टोयोटा किस देश की कंपनी है
Comments
Post a Comment