जानेगे pariksha guru ke lekhak का नाम। साथ हम आपको परीक्षा गुरु में क्या लिखा है और परीक्षा गुरु कब प्रकाशित हुआ था इसके बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे, ये पोस्ट्स आपके लिए बहुत हेल्पफुल साबित होने वाली है इसे पूरा जरूर पढ़े।
परीक्षा गुरु के लेखक :- लाला श्रीनिवास दास
परीक्षा गुरु के लेखक "लाला श्रीनिवास दास" है। परीक्षा गुरू हिन्दी भाषा में लिखा गया था और ये हिंदी साहित्य का प्रथम उपन्यास मन जाता है। परीक्षा गुरु उपन्यास 18 के दशक के ending में प्रकाशित किया गया था। उपन्यास में एक कथा बताई है जो बहुत अछी है, उपन्यास को 41 प्रकरण में विभाजित किया गया है। उपन्यास में कही जगह उदाहारण के लिए अरबी और संस्कृत भाषा लिखी है। हिंदी प्रथम उपन्यास होने के कारन ये पुरे भारत देश में प्रसिद्ध है।
लाला श्रीनिवास दास कौन है
लाला श्रीनिवास दास भारत देश के प्रसिद्ध नाटककार और हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध लेखक थे। लाला श्रीनिवास दास ने हिंदी का प्रथम उपन्यास लिखा जिसका नाम "परीक्षा गुरु" था। लाला श्रीनिवास दास का जन्म 1850 में हुआ था और वो भारत देश के मथुरा में रहते थ। हिंदी भाषा के अलावा लाला श्रीनिवास दास को अन्य भाषाए आती थी, जिसमे प्रमुख अंग्रेजी, संस्कृत, फारसी और उर्दू है।
लाला श्रीनिवास दास कही प्रसिद्ध नाटकों का लेखन किया है, जिसमे तप्ता संवरण, रणधीर, प्रह्लाद चरित्र, संयोगिता स्वयंवर, प्रेम मोहिनी आदि शामिल है और ये भारत देश की बहुत प्रसिद्ध नाटक है।
संबंधित लेख जरूर पढ़ें
- पंचतंत्र के लेखक कौन है
- इंदुमती के लेखक कौन है
- सत्यार्थ प्रकाश के लेखक कौन है
- कलम का सिपाही के लेखक कौन है
- निर्मला पुस्तक के लेखक कौन है
Comments
Post a Comment