जानेगे govinda ki sabse pehli film का नाम. गोविंदा सबसे प्रसिद्ध अभिनेता में से एक है. गोविंदा जी ने अपने फिल्म करियर में कही एसे फिल्म बना चुके है जो, पूरी दुनिया में काफी हिट हो चुकी है. इनका original नाम गोविंदा आहूजा है लेकिन इन्हे गोविंदा के नाम से जाना जाता है. अभीतक गोविंदा जी को अपने फिल करियर जीवन में 12 फिल्मफेयर पुरस्कार, 1 फिल्मफेयर विशेष पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार और चार Z सिने पुरस्कार मिले हैं.
यहाँ पर हम आपको गोविंदा की सबसे पहली फिल्म कौनसी है इसके बारे में जानकारी बताने वाले है, साथ ही हम आपको govinda ki sabse pehli film के बारे में सामान्य जानकारी भी बताने वाले है.
गोविंदा की सबसे पहली फिल्म :- इलज़ाम
गोविंदा ने फूल और इलज़ाम में सबसे बेहतरीन काम किया था, इसके चलते गोविंदा जी को कही पुरस्कार भी मिले थे. इलज़ाम 28 फरवरी 1986 में प्रदर्शित की गयी थी, फिल्म प्रदर्शित होते ही काफी hit हुई थी, इसके बाद गोविंदा जी का जीवन पूरी तरह से बदल गया और गोविंदा को बॉलीवुड में इलज़ाम फिल्म के कारन एक अलग पहचान मिली. वर्तमान में भी इलज़ाम फिल्म काफी लोगो पसंद है, आज भी लोग एस फिल को देखते है.
इलज़ाम फिल्म के बारे सामान्य जानकारी
इलज़ाम फिल्म बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध फिल्म में से एक है, शिबू मित्रा द्वारा इलज़ाम फिल्म निर्देशित किया गया है और पहलाज निहलानी द्वारा निर्मित किया गया है. गोविदा के अलावा फिल्म नीलम, शत्रुघ्न सिन्हा, शशि कपूर, प्रेम चोपड़ा और अनीता राज ने भी काम किया है. ये फिल्म हिन्दी भाषा में बनायीं गयी है. पूरी फिल्म 165 मिनट की है.
संबंधित लेख जरूर पढ़ें
- अजय देवगन की सबसे पहली फिल्म कौनसी है
Comments
Post a Comment