जानेगे Aloe Vera Me Konsa Vitamin Paya Jata Hai. एलोवेरा ये इसका अंग्रजी नाम है, इसे हिंदी में घृत कुमारी कहा जाता है. एलोवेरा का पौधा होता है, ये भारत देश के साथ पूरी दुनिया में बहुत विख्यात है. एलोवेरा ऐस्फोडिलसी कुल से है. एलोवेरा का पौधा आप पुरे भारत देश में देख सकते है, एलोवेरा पौधे की खेती भारत और पूरी दुनिया में की जाती है.
यहाँ पर हम आपको एलोवेरा में कौनसा विटामिन पाया जाता है इसके बारे में जानकारी देने वाले है.
एलोवेरा में "विटामिन बी 12" पाया जाता है. इसके अलावा एलोवेरा में विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई भी पाया जाता है. एंजाइम, खनिज, शर्करा, लिग्निन, सैपोनिन, सैलिसिलिक एसिड, एमिनो एसिड, जैसे एलोवेरा में 75 संभावित सक्रिय घटक होते हैं.
वैसे तो एलोवेरा में कही सारे औषधीय गुण होते है, जो आपके लिए बहुत फायदेमंद होते है.
संबंधित लेख जरूर पढ़ें
- सेब में कौनसा विटामिन पाया जाता है
- गोभी में कौनसा विटामिन पाया जाता है
- हल्दी में कौनसा विटामिन पाया जाता है
Comments
Post a Comment