जानेगे bharat durdasha ke lekhak कौन है और भारत दुर्दशा में क्या लिखा है ये भी पत्ता करेंगे। भारत दुर्दशा कब लिखी गयी इसकी बारे में भी पत्ता करेंगे।
भारत दुर्दशा के लेखक :- भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
भारत दुर्दशा के लेखक "भारतेन्दु हरिश्चन्द्र" है। भारत दुर्दशा नाटक की रचना है, इसे 1875 में लिखा गया था। उस टाइम जो भारत की स्थिति उसके बारे में बताया गया है। ब्रिटिश राज में भारत की क्या दशा हुई थी इसका पूरा उल्लेख एस पुस्तक में किया गया है।
संबंधित लेख जरूर पढ़ें
- दास कैपिटल पुस्तक के लेखक कौन हैं
- बंदी जीवन पुस्तक के लेखक कौन है
- वंदे मातरम के लेखक कौन है
Comments
Post a Comment