दोस्तों आज हम आपको बताएंगे mobile ko hindi me kya kehte hai? कुछ दिनो से हमें ये सवाल पूछा जा रहा है इसलिए आपके मन के प्रश्न को दूर करने के लिए हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है आखिर मोबाइल को हिंदी क्या कहते है?
mobile ko hindi me kya kehte hai:-दूरभाष यन्त्र
मोबाइल के बारे में सामान्य जानकारी :-मोबाइल फोन जो की हमारे जीवन का सबसे मुख्य अविभाज्य साथी बना है,उसका अविष्कार १९४० के दशक की शुरुआत में किया गया था जब एटी एंड टीम में काम करने वाले इंजीनियरों ने मोबाइल फोन बेस स्टेशनों के लिए कोशिकाओं का विकास किया था.
उस शतक से लेके तक मोबाइल फोन अधिक प्रगत हो गए है.और स्मार्ट भी. मोबाइल फ़ोन के कारन हम बहोत सारे काम घर बैठे ही कम समय में और का कीमत में कर सकते है.
अगर आपको ऊपर बताई हुई पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताना
Comments
Post a Comment