आज हम जानेंगे bihar ka sabse bada shahar कोनसा है? बिहार में २५ से भी ज्यादा बड़े शहर है, लेकिन सबसे बड़ा शहर कोनसा है, ये हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे.
Bihar Ka Sabse Bada Shahar :- पटना
पटना जिसे पाटलिपुत्र के नाम से भी जाना जाता है. पटना बिहार राज्य की राजधानी है. और ये बिहार राज्य का सबसे बड़ा शहर भी है. कोलकाता के बाद पटना पूर्वी भारत का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. २०११ में इसकी अनुमानित शहर की आबादी १.६८ दशलक्ष (मिलियन) थी, जिससे यह भारत का १९ वां सबसे बड़ा शहर बन गया.इस शहर का इतिहास कम से कम २५००० वर्षों से है. यह बहुत पुराना शहर है. पटना में लोग कह सारी भाषा बोलते हुए दिखाई देते है, खास करके हिंदी, भोजपुरी, मैथली और उर्दू बोलते हैं.
Comments
Post a Comment