आज हम जानेंगे bharat ka sabse bada bandargah कोनसा है? वैसे तो भारत में कही सारे बंदरगाह है.लेकिन सबसे बड़ा कोनसा है? ये सवाल हमें कमेंट के माध्यम से बारबार पूछा गया. इसलिए हम इस पोस्ट में इसका सही जवाब आपको देंगे.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा लंबी तटरेखा वाला प्रायद्वीप माना जाता है.क्यूंकि भारत में कुल ७५१६.६ किलोमीटर लंबी तटरेखा है. और इन्ही तटरेखा पर भारत के १३ मुख्य बंदरगाह मौजूद है. जिससे भारत ट्रेड करता है. मुख्य बंदरगाह छोड़ कर भारत में घुलमिलकर छोटे मोठे लगभक २०० बंदरगाह है. जो छोटे-मोटे व्यापार में कार्यरत हैं. 13 में से 12 बंदरगाह तो भारत सरकार द्वारा संचालित हैं. और एक बंदरगाह का निजीकरण से चलता है.
bharat ka sabse bada bandargah :-मुंबई पोर्ट
मुंबई पोर्ट ये भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह है. जो की प्राकृतिक रूप से बना हुआ है. वहीं मुंबई के ही दक्षिण में बना हुआ जवाहरलाल नेहरू पोर्ट यानी नावा शेवा पोर्ट भारत का सबसे बड़ा पोर्ट है.क्यूंकि आधेसे ज्यादा कंटेनर यही से एक्स्पोर्ट किया जाता है. यह भारत का सबसे ज्यादा कार्गो कंटेनर हैंडल करने वाला पोर्ट हैं.और ये भारत का सबसे ज्यादा busy बंदरगाह है.
अगर आपको हमारी दिइ गयी जानकारी पसंद आयी हो, तो हमे हमारी कंमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताना.
Comments
Post a Comment