जानेगे maruti suzuki kis desh ki company hai और मारुति सुजुकी स्थापना किसने की थी और कब की थी? मारुति सुजुकी कंपनी के बारे में सामान्य जानकारी हासिल करेंगे जो आपके लिए उपयोगी साबित होगी।
मारुति सुजुकी किस देश की कंपनी है :- भारत (india)
मारुति सुजुकी कंपनी भारत (india) की है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड इसका प्राचीन नाम मारुति उद्योग लिमिटेड था। भारत देश एक प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है। मारुति की स्थापना फरवरी 1981 में की गयी थी। कंपनी संस्थापक संजय गाँधी थे, मारुति सुजुकी कंपनी मुख्यालय भारत देश के नई दिल्ली में है। मारुति 700 मारुति सुजुकी कंपनी की बनायीं गयी first कार थी, इसका दूसरा मॉडल मारुति 800 DX था।
वर्तमान में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कही सारे business स्थित है। मारुति सुजुकी कही suv कार का निर्माण कर रही है जिसमे Swift, Celerio, Swift Dzire, Ignis, S-Cross Ciaz, Ertiga, Wagon R, आदि शामिल है।
संबंधित लेख जरूर पढ़ें
- ज़ोलो किस देश की कंपनी है
- मोटोरोला किस देश की कंपनी है
Comments
Post a Comment