जानेगे aircel kis desh ki company hai और एयरसेल क्या है? एयरसेल कंपनी की स्थापना कब की गयी? एयरसेल कंपनी के बारे में सामान्य जानकारी हासिल करेंगे जो आपके लिए बेहत उपयोगी साबित होगी।
एयरसेल किस देश की कंपनी है :- भारत (india)
एयरसेल कंपनी भारत देश की कंपनी थी। एयरसेल कंपनी एक प्रमुख भारतीय मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर थी। वर्तमान में एयरसेल कंपनी को घाटे में जाने के कारन 28 फरवरी 2018 में एयरसेल कंपनी को कम कर दिया और रिलायंस कम्युनिकेशन में विलय किया गया जाने की चर्चा है।
एयरसेल कंपनी का इतिहास
एयरसेल कंपनी की स्थापना 1999 में भारत के राज्य तमिलनाडु में की गयी थी। चिन्नकन्नन शिवशंकरन जी ने एयरसेल कंपनी संस्थापक थे। एयरसेल कंपनी भारत में सबसे तेजी से बढ़ते मोबाइल ऑपरेटरों कंपनी में एक थी। एयरसेल कंपनी की 3g और 4G Services पुरे भारत देश में प्रसिद्ध थी।
संबंधित लेख जरूर पढ़ें
- Bmw किस देश की कंपनी है
- गूगल किस देश की कंपनी है
- टोयोटा किस देश की कंपनी है
- होंडा किस देश की कंपनी है
Comments
Post a Comment